यूपी के दो पुराने डॉन मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह की दुश्मनी से सभी वाकिफ हैं. दोनों ही एक-दूसरे के जानी दुश्मन और जेल में बंद. मगर जेल के अंदर से ही बृजेश सिंह मुख्तार अंसारी को मारने की साजिश रचता है. साजिश को अमली जामा पहनाने के लिए बिहार के दो विधायक सामने आते हैं. फिर दिल्ली में राज्यसभा के एक सांसद के घर मीटिंग होती है. इसके बाद मुख्तार को मारने के लिए एक लड़की को मानव बम बनाने की सजिश रची जाती है.