scorecardresearch
 
Advertisement

दाऊद ने छोड़ा अपना घर, आज तक को मिला नए घर का पता

दाऊद ने छोड़ा अपना घर, आज तक को मिला नए घर का पता

अंडरवरल्ड डॉन और इंडियाज मोस्ट वॉटेंड दाऊद इब्राहीम डर के मारे अपना घर छोड़ कर भाग गया है. जी हां, महीने भर के अंदर अब्दुल करीम टुंडा और यासीन भटकल की गिरफ्तारी ने दाऊद को इतना डरा दिया कि उसने कराची का अपना घर ही छोड़ दिया. उसे डर है कि कहीं अगला नंबर उसी का ना हो और बस इसी डर की वजह से आईएसआई ने दाऊद को उसके घर से निकाल कर एक नए सेफ हाउस में पहुंचा दिया है. लेकिन आजतक ने दाऊद के इस नए घर का भी पता ढूंढ निकाला है.

Advertisement
Advertisement