क्या आपने कभी सुना है कि कोई चोर या लुटेरा कब्र में दफन मुर्दों को ही चुरा ले जाए, लेकिन बिहार के अररिया जिले में कुछ ऐसा ही हो रहा है. लाश दफनाई जाती नहीं कि 48 घंटों के भीतर चोर लाशों को निकाल ले जाते हैं.