लाश पर चिता थी और तमाम रिश्तेदार चिता के करीब. बस अब किसी भी पल चिता को आग दी जाने वाली थी. मगर तभी श्मशान के पुजारी की नजर लाश पर पड़ी और वो चौंक पड़ा.