बीते दिनों आईएसआईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी के हवाई हमले में मारे जाने की खबर आई. इस बार यह बात किसी देश के मीडिया ने नहीं, बल्कि इस आतंकी संगठन से जुड़ी न्यूज एजेंसी ने कही. ईरान और तुर्की का मीडिया भी ऐसा ही दावा कर रहा था. लेकिन, इराकी मीडिया का कहना है कि हमले में बगदादी घायल हुआ है ना कि मारा गया है.