सबसे मासूम हैवान के गुनाहों का हिसाब जानने के लिए अभी आपको कुछ और इंतज़ार करना पड़ेगा. जी हां, मासूम भी और हैवान भी. मासूम इसलिए क्योंकि क़ानून की नजर में वो बड़ा कहलाने से सिर्फ 170 दिन छोटा रह गया. और हैवान इसलिए क्योंकि वो अब तक के सबसे वहशियाना गैंगरेप और कत्ल के मामले का मुल्जिम है.