scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: लव लेटर में कातिल! देखें एक लड़की की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री

वारदात: लव लेटर में कातिल! देखें एक लड़की की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री

मुंबई के करीब पालघर-अहमदाबाद हाईवे हमेशा रफ़्तार पर सवार रहता है, लेकिन ये इत्तेफ़ाक ही था कि इस रोज़ शाम को एक शख़्स किसी काम से इस हाई-वे के कऱीब से गुज़रते नाले के पास रुका और तेज़ बदबू ने उसे आस-पास के इलाके की पड़ताल करने के लिए मजबूर कर दिया. इस कोशिश में जैसे ही उसकी नज़र नाले के पानी पर गई, उसके रौंगटे खड़े हो गए. नाले में दो बड़े पाइप के बीचों-बीच एक इंसानी लाश फंसी थी और जो बुरी तरह सड़ चुकी थी. जल्द ही ये ख़बर पालघर पुलिस तक पहुंची और अगले कुछ मिनटों में लाश बरामद करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी. लेकिन लाश की हालत देख क्यों पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए, जानने के लिए देखिए वारदात का ये एपिसोड.

The decomposed body of a woman, who went missing on January 24, was found along the Mumbai-Ahmedabad highway in Palghar on Thursday. The body was identified to be of Carol Misquitta alias Pinky, 28, who had been missing from Mumbai since January 24. Watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement