क्या दिल्ली में प्यार करने की सजा मौत है. क्या अब दिल्ली में प्यार करने वालों को पीट-पीटकर मार डाला जाएगा? क्या दिल्ली में प्यार और इश्क का अंजाम मर्डर है? ये सवाल इसलिए क्योंकि दिल्ली के राहुल को सिर्फ इसलिए मार डाला गया क्योंकि उसने प्यार करने की खता कर दी थी. राहुल की ये खता लड़की के घरवालों को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने बीच सड़क पर राहुल को पीट पीटकर मार डाला. वो भी घर से 500 मीटर दूरी पर. राहुल के घरवाले उसे बख्शने की गुहार लगाते रहे और आरोपी उसे पीटते रहे. आखिरकार राहुल ने दम तोड़ दिया. देखिए दिल्ली की ये खौफनाक कहानी, सईद अंसारी के साथ, वारदात में.