कुछ महीनों पहले दिल्ली में सात टुकड़ों में बंटी एक लाश मिली थी. लाश को एक कार्टन बॉक्स और बैग में करीने से पैक करके रखा गया था. लाश के टुकड़े साफ बता रहे थे कि लाश किसी लड़की की है. लेकिन शुरुआती छानबीन में ना तो मरने वाली की पहचान पता चली और ना ही कातिल का कोई सुराग. लेकिन फिर अचानक पुलिस की नज़र उस बॉक्स पर लिखे कुछ शब्दों पर पड़ती है. दरअसल, उस पर एक कूरियर कंपनी का पता लिखा था. महज़ इस पते के जरिए पुलिस कातिल तक पहुंच गई. पूरी कहानी जानने देखें ये एपिसोड.
Some time ago a woman dismembered body was found near Okhla Tank in Delhi. Now the Delhi police revealed this blind murder case and arrested woman husband Sajid Ali Ansari (26). The culprit is an unemployed engineer. Two brothers of Sajid Ishteyaque and Hasmat also arrested for the murder. As per confession of Ansari, he strangled the woman, Juhi (26), during an argument and then chopped the body into seven pieces.