कड़ाके की ठंड 43 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, लेकिन ये ठंड उन लोगों की हौसला नहीं तोड़ सकी जिन्होंने उस अनजान लड़की के जख्मों को अपना बना लिया और उसे इंसाफ की दिलाने के लिए सड़कों पर खड़े होकर जंग लड़ रहे हैं. उस लड़की की खातिर आवाजें हर तरफ से उठ रही हैं और उन्हीं आवाजों के बीच छुपी एक पिता की गुजारिश भी हमने सुनी है.