इस कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में अगर दिल्ली के माथे से परेशानी के पसीने की बूंदें टपक रही हैं, तो उसकी भी एक वजह है. क्योंकि राजधानी में छह दरिंदों ने जो किया उससे पूरा देश उबल रहा है. हर तरफ गुस्से की आग है, हर तरफ जज्बातों का सैलाब है, और हर तरफ एक ही सवाल है क्या ये सूरत कभी बदलेगी.