दिल्ली के एक नौजवान सुरज को एक लड़की ने फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. सुरज ने उसे कबुल कर लिया. जिसके बाद दोनों में चैटिंग शुरू हो गई. थोड़ा वक्त गुजरता है, दोनों में और नजदीकियां आती हैं. इसके बाद सुरज और लड़की के बीच वीडियो कॉलिंग शुरू हो जाती है. बातों का सिलसिला जारी था. तभी एक दिन अचानक सुरज के पास एक वकील का फोन आता है. वकील कहता है कि सुरज जिस लड़की के साथ वीडियो कॉल कर रहा है. उस लडकी के साथ वीडियो कॉल के दौरान अश्लील हरकत की है. जिसे सुनकर सुरज सन्न रह जाता है. क्या है पूरा मामला, देखें वारदात में.