दिल्ली का एक होटल और उस होटल का कमरा नंबर 207. उस रोज सुबह तक इस होटल में सब कुछ ठीक ठाक था मगर दोपहर बारह बजे के बाद जब ये कमरा खोला गया तो अंदर झांकने वालों के होश उड़ गये, क्योंकि इस कमरा नंबर 207 में कुछ ऐसा था जिसने होटल के मैनेजमेंट समेत इलाके की पुलिस के भी होश उड़ा दिये.