पहले गुरु स्वामी और अब महंत प्रतिमानंद...अरबपति कारोबारी दीपक भारद्वाज के मर्डर केस से अब बाबा कनेक्शन जुड़ गया है. पुलिस की गिरफ्त में मौजूद मर्डर केस के शूटर पुरुषोत्तम राणा ने पुलिस को जो नई कहानी सुनाई है, उसमें मास्टरमाइंड के किरदार में एक बाबा ही है. तो क्या बाबा ने ही कराया है भारद्वाज का क़त्ल? अगर हां, तो क्यों?