scorecardresearch
 
Advertisement

Facebook पर हनीट्रैप में फंसा युवक, वीडियो कॉल से बना ब्लैकमेलिंग का शिकार! देखें वारदात

Facebook पर हनीट्रैप में फंसा युवक, वीडियो कॉल से बना ब्लैकमेलिंग का शिकार! देखें वारदात

टेक्नोलॉजी के इस दौर ने इंसानी रिश्तों और दोस्ती का चेहरा तक बदल कर रख दिया है. एक दौर था जब दो लोग आपस में मिला करते थे, बातें करते थे, एक-दूसरे को समझते थे और उसके बाद कहीं उनमें दोस्ती होती थी. एक दौर ये है कि जब दो दोस्तों में से दोनों को ये पता नहीं है कि सामने वाले का नाम क्या है, उसका चेहरा क्या है, वो करता क्या है. ये आज के दौर की दोस्ती है. सोशल मीडिया की दोस्ती है, जिसमें कई जुर्म की वारदात सामने आ रही है. आज की कहानी, सोशल मीडिया के दौर की एक अजीब साजिश की कहानी है, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement