कहते हैं किसी भी इमारत की मज़बूती के लिए बुनियाद की मज़बूती पहली शर्त है. गुनाह और उससे जुड़ी तफ्तीश में चार्जशीट इसी बुनियाद का काम करती है और इस बार दिल्ली गैंगरेप के गुनाहगारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुलिस के जो चार्जशीट तैयार की है. दिल्ली के दरिंदे रेप के बाद लड़की को बस से कुचल कर मार देना चाहते थे. इसके अलावा क्या ख़ास है इस चार्जशीट में जो दिल्ली के दरिंदों को उनके अंजाम तक पहुचाएगी?