scorecardresearch
 
Advertisement

Republic Parade और किसान मार्च साथ-साथ, Police के लिए सुरक्षा क्यों बनी चुनौती? देखें वारदात

Republic Parade और किसान मार्च साथ-साथ, Police के लिए सुरक्षा क्यों बनी चुनौती? देखें वारदात

एक तरफ जवान और दूसरी तरफ किसान. इन्हीं दोनों के बीच दिल्ली में सुरक्षा की पूरी तैयारी की गई है. 26 जनवरी की परेड राजपथ पर निकलेगी तो किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. दिल्ली पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती ये है कि दोनों जगहों पर सुरक्षा में कोई कमी न रहे. दिल्ली पुलिस ने लोगों की निगरानी के लिए ऐसे कैमरे इस्तेमाल किए हैं, जिससे कुछ भी अनहोनी न होने पाए. 50 हजार से ज्यादा जवान और 17 हजार के आसपास कैमरे, जिनकी नजर दिल्ली पर है. देखें आखिर क्यों पुलिस को मजबूरन ऐसा करना पड़ रहा है, वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ

Advertisement
Advertisement