दिल्ली के रजौरी गार्डन इलाके में बर्गरकिंग में हाल में हुए शूटआउट के बाद कई खुलासे हो रहे हैं. जब इस शूटआउट के बाद पुलिस यहां पर पहुंची तो आउटलेट के काउंटर के अंदर 38 से 40 गोलियों के खोल पड़े हुए थे. यानी शूटर्स ने यहां कम से कम चालीस राउंड फायरिंग की. अब इसके पीछे गैंगवार का पहलू भी सामने आ रहा है. देखें वारदात.