भगवान को मानने वाले तो आपने बहुत देखे होंगे. पर कुछ लोग शैतान को मानने वाले भी होते हैं. चंद नौजवान लड़के-लड़कियां रात को जंगल के बीचों बीच पूजा के लिए एकत्रित होते हैं. और इनका मकसद शैतान को खुश करना होता है.