दुनिया में अब तक की हीरों की सबसे बड़ी चोरी का केस बड़ा ही दिलचस्प है. 2 अरब 70 करोड़ रुपये कीमत के हीरे चोरी हो गए. हीरे 120 बक्से में रखे थे और बक्सा रखा जा रहा था रनवे पर खड़े विमान में. पर इससे पहले कि विमान उड़ पाता, अचानक आठ नकाबपोश रनवे पर घुस आए और फकत तीन मिनट में 2 अरब 70 करोड़ के हीरे लेकर गायब हो गए...