हिंदुस्तानी पुलिस के इतिहास में कई शूटआउट ऐसे हुए हैं, जिन्हें याद कर खुद पुलिस सिहर उठती है और इन्हीं में से एक नाम है यूपी के कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला का, जो 90 के दशक में यूपी में आतंक का सबसे बड़ा नाम था और जिसके लिए यूपी पुलिस को खास स्पेशल टास्क फोर्स तक बनानी पड़ी थी.