scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Double Murder: मौत की तारीख से कैसे खुला कत्ल का राज? देखिए वारदात

Delhi Double Murder: मौत की तारीख से कैसे खुला कत्ल का राज? देखिए वारदात

दिल्ली के वेलकम इलाके के रहने वाले दो भाई जब चार दिन की छुट्टी मना कर मंगलवार यानी 16 अगस्त की सुबह अपने घर लौटे, तो इस दुनिया का सबसे खौफनाक मंजर उनका इंतजार कर रहा था. चूंकि ये एक एक्सटेंडेड वीकेंड था, शनिवार और रविवार के साथ सोमवार को पंद्रह अगस्त की भी छुट्टियां पड़ रही थी, दोनों भाइयों ने पहले ही घूमने-फिरने का प्लान बना लिया था लेकिन 20 साल के शशांक और 18 साल के सार्थक जब छुट्टियां मना कर घर लौटे तो उनकी दुनिया ही उजड़ चुकी थी. शम्स ताहिर खान के साथ वारदात में देखिए भरोसे का डबल मर्डर!

When two brothers living in the Welcome area of ​​Delhi returned to their homes on Tuesday, August 16, after taking a four-day holiday, the world's most frightening scene was waiting for them. Since it was an extended weekend, with Saturday and Sunday being a holiday on Monday, the 15th of August, both the brothers had already made plans to travel. When they returned home, their world was ruined. Watch the double murder of trust in Vardaat with Shams Tahir Khan!

Advertisement
Advertisement