scorecardresearch
 
Advertisement

Drugs Case: उलझता जा रहा वसूली केस, हर आरोपी खुद को बता रहा बेगुनाह, तो कौन है गुनहगार?

Drugs Case: उलझता जा रहा वसूली केस, हर आरोपी खुद को बता रहा बेगुनाह, तो कौन है गुनहगार?

आर्यन की रिहाई को लेकर खेले गए वसूली के खेल का मामला लगातार उलझता जा रहा है. मुंबई पुलिस की अब तक की छानबीन में ये साफ हो गया है कि आर्यन की रिहाई के लिए एनसीबी का गवाह केपी गोसावी खुद को एनसीबी अफसर बता कर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से करोड़ों रुपये की वसूली की कोशिश कर रहा था. लेकिन इस मामले ने फिलहाल मुंबई पुलिस को ही कश्मकश में डाल रखा है. वजह ये कि शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ना सिर्फ पुलिस के समन के बावजूद पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुई हैं, बल्कि वो इनक्वायरी टीम की फोन कॉल्स भी नहीं उठा रही हैं. देखें ये रिपोर्ट.

The drugs/extortion/recovery/Aryan Khan is getting complicated. In the investigation of Mumbai Police, it has become clear that KP Gosavi was trying to extort crores of rupees from Shahrukh Khan's manager Pooja Dadlani by pretending to be an NCB officer. But every culprit in the case is claiming to be innocent. Then who carried out such a big scandal? Watch this report.

Advertisement
Advertisement