शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है ये तो सभी जानते हैं लेकिन अक्सर शराब के नशे में इंसान तहजीब की हद ही पार कर जाता है.. रविवार रात को गुड़गांव के डीलएलएफ फेज वन थाने कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला जब दो महिलाओं को सिर चढ़ कर बोली शराब. आलम कुछ यूं था कि नशे में इनकी ज़ुबान कुछ इस कदर बहकी कि वो थाने के एसएचओ को ही तमीज का सबक पढ़ाने लगी.
drunk women misbehaved with police in police station in gurgaon