scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Vaccination का Dry Run चालू, New Strain की India में एंट्री! देखें वारदात

Corona Vaccination का Dry Run चालू, New Strain की India में एंट्री! देखें वारदात

पूरे देश में जहां कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, रिकवरी रेट 95 फीसदी तक जा पहुंचा है, सामने आए कोरोना के नए स्ट्रेन ने नई टेंशन दे दी है. असल में हाल ही में ब्रिटेन से भारत पहुंचे, 144 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से छह लोग ऐसे मिले हैं, जिन्हें नए स्ट्रेन वाला इनफेक्शन है. ऐसे में इन लोगों के इलाज और आइसोलेशन का खास ख्याल रखा जा रहा है. खतरा ये है कि कहीं इन लगों के संपर्क में आने की वजह से तीन गुना से तेजी से फैलनेवाला कोरोना कहीं आम लोगों के बीच ना पहुंच जाए. सीरम इंस्टीट्यूट भारत के लिए 4 से 5 करोड़ कोरोना की खुराक के साथ तैयार है. उसने भारत सरकार से अपनी वैक्सीन के इस्तेमाल को हरी झंडी देने की मांग भी की है. इधर, देश के कई राज्यो में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के मद्देनजर तेजी से ड्राइ रन का सिलसिला जारी है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जनवरी तक कोरोना की ताबूत में वैक्सीन की सूरत में आखिरी कील ठुक जाएगी. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement