scorecardresearch
 
Advertisement

नवाब मलिक और अंडरवर्ल्ड से रिश्ते! सामने आई सनसनीखेज कहानी

नवाब मलिक और अंडरवर्ल्ड से रिश्ते! सामने आई सनसनीखेज कहानी

आज हम इन तीन किरदारों की ब्लैक मनी, अंडरवर्ल्ड, डर्टी पॉलिटिक्स और टेरर फंडिंग की वो स्टोरी सुनाने जा रहे हैं, जो किसी का भी दिमाग़ घुमा देने के लिए काफ़ी है. वो स्टोरी जिसने महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल लाने के साथ-साथ अंडरवर्ल्ड और सियासत की उस स्याह गठजोड़ को भी एक बार फिर से बेनक़ाब कर दिया है. जिसके बारे में गाहे-बगाहे चर्चाएं होती रहती हैं और वो स्टोरी जिसने एक कैबिनेट मंत्री को उसके चेंबर से निकालकर सीधे ऑर्थर रोड जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. लेकिन इससे पहले कि जुर्म के इस पाताललोक में हम और गहराई तक उतरें, सबसे पहले इस मामले के उस किरदार से आपको मिलाए देते हैं, जिसका एक बयान महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक के लिए ताबूत में आख़िरी कील साबित हुआ.

The Enforcement Directorate (ED) will file a charge sheet against NCP leader Nawab Malik in a money laundering case involving underworld don Dawood Ibrahim. Here's the inside story.

Advertisement
Advertisement