दिल्ली स्थित शास्त्री भवन से निकला जासूसी का जिन्न. इस बिल्डिंग में पेट्रोलियम मंत्रालय के अलावा ऊर्जा और कोयला मंत्रालय का भी दफ्तर है. पुलिस ने दावा किया है कि जासूसों ने इन मंत्रालयों में भी सेंध लगाई है. खबर तो यह भी है कि इन जासूसों ने गृह मंत्रालय तक को नहीं बख्शा. अब सच क्या है, यह तो दिल्ली पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा.