उसकी मौत को तीन साल हो गए लेकिन उसका वजूद मिटा नहीं. उसकी मौत को मिल गई है जिंदगी. मरकर भी वो पिछले 500 साल से जिंदा है. जिंदा इंसानो की तरह उसके दांत अब भी सलामत हैं. उसके सिर के बाल बढ़ रहे हैं और तो और इस हैरतअंगेज़ जिंदा मुर्दा के नाखून भी जिंदा इंसान के नाखूनों की तरह बढ़ते जा रहे हैं.