पिछले एक महीने से पूरी दुनिया उसे ढूंढ रही है. पिछले एक महीने से पूरे इराक में उसने कोहराम मचा रखा है. वो दुनिया के दर्जनभर मुल्कों पर कब्जा कर एक इस्लामिक देश बनाना चाहता है, जिसका खलीफा वो खुद बनना चाहता है. कहते हैं वो ओसामा से भी खतरनाक है. अब तक पहेली बना दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी अबु बकर अल बगदादी शुक्रवार को अचानक सामने आ गया.