हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जो उत्तरप्रदेश पुलिस का कातिल चेहरा बेनाकब करके रख देगी. आपने पुलिस हिरासत में मौत के ना मालूम कितने किस्से सुने होंगे. पर आज आप पहली बार देखेंगे कि हिरासत में कत्ल करने के बाद पुलिस लाश को कैसे चोरी-छुपे लेकर भागती है.