ये कार्यक्रम पुलिस और मुजरिमों के बीच देश में हुई हुई चर्चित शूटआउट की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस कार्यक्रम में दिखाई गई गईं तमाम घटनाएं पुलिस डायरी और पुलिस केस से ली गईं हैं. पुलिस डायरी से इस बार जो नाम बाहर आया है वो है यूपी का कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला का. जो 90 के दशक में यूपी में आतंक का सबसे बड़ा नाम था और जिसके लिए यूपी पुलिस को खास स्पेशल टास्क फ़ोर्स बनानी पड़ी थी. श्रीप्रकाश शुक्ला का शूटआउट 23 सितंबर 1998 को दिल्ली के नज़दीक गाज़ियाबाद में हुआ था.