यूपी के आगरा में बिल्डिंग से नीचे फेंककर एक युवती को मार डाला गया. मृतका की पहचान फैशन ब्लॉगर रितिका सिंह के तौर पर हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. लेकिन विडम्बना देखिए कि जिस ब्लॉगर के इंस्टाग्राम पर 44 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उसका शव पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल के गलियारे में घंटों स्ट्रेचर पर पड़ा रहा. थोड़ी दूर सिर्फ मां-बाप ही रो रहे थे. मृतका गाजियाबाद की रहने वाली थी और अपने पति को छोड़ आगरा में बॉयफ्रेंड संग 'लिव इन रिलेशनशिप' में रह रही थी. शम्स ताहिर खान के साथ देखिए वारदात.
Fashion Blogger Ritika Singh Murder: The blogger who had more than 44 thousand followers on Instagram, her body was lying on a stretcher in the corridor of a hospital for hours after the post-mortem. At a distance, only the parents were crying. The deceased was a resident of Ghaziabad and was living in a 'live-in relationship' with her boyfriend in Agra, leaving her husband. Watch the whole murder incident story with Shams Tahir Khan in Vardaat.