एक घर के अंदर बाथरूम में टब और टब में जवान लड़की की लाश...पिछले कई घंटों से मेरठ की पुलिस इसी लड़की की लाश की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी. कातिल की शक्ल में जो चेहरा सामने आया, वो हैरान करने वाला था. कातिल सरेआम अपने जुर्म का इकरार कर रहा था. उस जुर्म का इकबाल, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. देखिए पूरी रिपोर्ट...