महाराष्ट्र के कोल्हापुर में इन दिनों सीरियल किलर का खौफ फैला हुआ है. कोल्हापूर रेलवे स्टेशन के पास फिर एक महिला का शव मिला है. पिछले तीन महीने में रेलवे स्टेशन के पास दस शव मिल चुके हैं, इनमें से ज्यादातर भिखारी थे और सभी के सिर पर पत्थर मारकर कत्ल किया गया. अब इस मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.