दिल्ली के पास पलवल के टोल प्लाजा पर खुलेमान बदमाशों ने लूटपाट किया. तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. आप सीसीटीवी फुटेज में साफ देख सकते हैं कि कैसे बंदूकों, लाठियों और डंड़ों से लैस करीब 20 बदमाशों ने 6 नवंबर को पलवल टोल प्लाजा पर शाम सवा 6 बजे हमला बोल दिया.