scorecardresearch
 
Advertisement

छटपटाता पुलिसकर्मी और बेशर्म मंत्री

छटपटाता पुलिसकर्मी और बेशर्म मंत्री

सोचता हूं तो यकीन नहीं आता पर फिर देखता हूं तो यकीन करने को मजबूर हो जाता हूं. वर्दी के अंदर एक घायल शख्स बीच सड़क पर पड़ा पूरे आधे घंटे तक अपनी जिंदगी के लिए गिड़गिड़ाता रहता है. उसके इर्द-गिर्द इंसानों की पूरी  भीड़ होती है. भीड़ में दो मंत्री भी होते हैं पर इसके बावजूद अपने ही जैसे एक इंसान की जान बचाने के लिए एक अदद इंसान के दो हाथ भी मदद के लए आगे नहीं बढ़ते. 

Advertisement
Advertisement