बंद कमरा, कमरे में पड़ी चार लाशें. चारों का गला रेत कर कत्ल और बिखरा हुआ घर. क्या ये लूटपाट है, दुश्मनी या फिर कोई और गहरी साजिश. दिल्ली के एक रिहायशी इलाके में हुई एक बुज़ुर्ग कारोबारी और उनके तीन मुलाजिमों के नरसंहार की इस वारदात ने पुलिस को कुछ ऐसे ही उलझा दिया है. ये वारदात जितनी डरावनी है, उतनी ही रहस्यमयी.