अभी दो हफ्ते पहले ही फ्रांस में एक टीचर का गला एक आतंकी ने इसलिए काट दिया क्योंकि उसने पैगंबर मुहम्मद का कार्टून अपनी क्लास में दिखाया था. और अब फ्रांस के ही शहर नीस में हई ऐसी ही एक और वारदात ने फ्रांस के साथ-साथ पूरी दुनिया को दहला दिया है. यहां एक चर्च में घुस कर एक आतंकी ने एक-एक कर तीन लोगों की चाकू से गला काट कर जान ले ली. आतंकी के शिकार लोगों में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है. पेश है मज़हब के नाम पर गॉड के घर में हुए ‘आतंक के 28 मिनट’ की पूरी कहानी. देखें वारदात.