scorecardresearch
 
Advertisement

Jewellery Loot From Lockers: दिन गुजरते गए, लॉकर खाली होते गए! देखें वारदात

Jewellery Loot From Lockers: दिन गुजरते गए, लॉकर खाली होते गए! देखें वारदात

Kanpur Bank Lockers Fraud: इंसान अपनी ज़िंदगी भर की गाढ़ी कमाई बैंकों में सिर्फ़ इसलिए रखता है, ताकि उसकी जमा-पूंजी हिफ़ाज़त हो सके. किसी चोर की बुरी नज़र या फिर कोई हादसा उसकी मेहनत को ख़ाक ना कर जाए. मगर कानपुर का एक बैंक माल रखने का नहीं, बल्कि माल उड़ाने की ऐसी जगह बन गया है, जिसके भंवर में फंस कर कोई एक दो नहीं बल्कि पूरे के पूरे ग्यारह परिवार बर्बाद हो चुके हैं. हर रोज़ इस बैंक का एक लॉकर खुलता है और हर रोज़ धोखे की एक नई कहानी सामने आती है. बारी-बारी से चाबी लेकर ग्राहक और बैंक के अफ़सर लॉकर तक पहुंचते हैं, लॉकर खोला जाता है और अंदर अरमानों की चमक की जगह सिर्फ़ धोखे का अंधेरा मिलता है. इस बैंक में ये सिलसिला पिछले एक महीने से यूं ही चल रहा है और आगे ये कहां तक जाएगा, ये भी कोई नहीं जानता. देखें वारदात.

Kanpur bank lockers 'swallowed' Valuable jewellery in past few months. it is believed that many gold items and cash is missing from these lockers. watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement