पाकिस्तान ने भारत में अलगाववाद की आग लगानी चाही, लेकिन मामला उल्टा पड़ गया. सिंध से लेकर बलूचिस्तान तक हर कोई पाकिस्तान से खुद को अलग कर लेना चाहता है. हर तरफ आजादी की मांग है. हर तरफ जोश है और हर तरफ सरकार के खिलाफ गुस्सा है. इसी गुस्से हिल गया है पाकिस्तान. सरजमी पाकिस्तान की है लेकिन वहां खुद को बचाने के लिए गुहार लगाई जा रही है भारत के प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से. ये पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में ही धधकते गुस्से की वो तस्वीरें हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ दुनिया के तमाम बड़े मुल्कों के नुमाइंदों से सिंध को बचाने और सिंधु देश की मांग की जा रही है. आखिर क्या है वजह, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.