14 साल बाद राजकुमारी डायना की मौत का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है. तीन साल पहले ब्रिटेन पुलिस ने अपनी जिस महारानी की मौत की फाईल बंद कर दी थी अब वो दोबारा खोली जा रही है. और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि खुद राजकुमारी डायना मरने के बाद अपनी मौत की गवाही देने आ गई हैं.