scorecardresearch
 
Advertisement

आखिरकार दहशत पर पेरिस की जीत हुई

आखिरकार दहशत पर पेरिस की जीत हुई

फ्रांस के इतिहास में अपने तरह के इस पहले सीरियल अटैक में फ्रांस पुलिस ने दहशतगर्दों पर जीत हासिल की. पहले उसने चार्ली एब्दो के हमलावर दोनों काउची बंधुओं को मार गिराया और फिर सुपर मार्केट के हमलावर को भी ढेर कर दिया. काउची बंधु के पीछे तो पुलिस तीन दिनों से लगी थी, लेकिन शुक्रवार को सुपर मार्केट में लोगों को बंधक बनाकर दो हमलावरों ने काउची बंधु को छोड़ने के लिए सौदेबाजी शुरू कर दी. लेकिन आख़िरकार दो में से एक हमलावर का भी वही हाल हुआ, जो काउची बंधु का हुआ.

Advertisement
Advertisement