इश्क और हुस्न सदियों से इंसानी जिंदगी का हिस्सा रहे हैं. लेकिन इसी इश्क और हुस्न के चलते नामालूम कितनी जिंदगियां तबाह हुई हैं. बात करते हैं उस हसीना की जिसे देख कर कोई भी आशिक मिजाज उस पर मर मिटेगा. इस बात का इल्म इस हसीना को भी था और उसके साथ रहनेवाले दो दोस्तों को भी. और फिर एक रोज इस तिकड़ी ने जो कुछ किया, वो किसी की सोच से भी परे था.