जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी होने जा रही है. दिल्ली के संतोष गार्डन और सोनीपत के जठेड़ी गांव में इस खास शादी की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. तीन राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों नें भी सुरक्षा के लिए कमस कस ली है. देखें वारदात.