गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड स्टार सलमान की जान लेना चाहता है. लॉरेंस ने पहले भी इसका खुलासा किया है और इस बार NIA की पूछताछ में भी उसने ये बात कबूल की है लेकिन उसने अपनी लिस्ट में इस बार सलमान के अलावा कम से कम दस ऐसे नामों का जिक्र किया है, जो उसके निशाने पर हैं. देखिए वारदात.
Everyone knows that gangster Lawrence Bishnoi wants to kill Bollywood star, Salman Khan. Lawrence has disclosed this earlier as well and this time he has accepted this in NIA's interrogation as well. He has mentioned at least ten such names in his hit list, apart from Salman, who are his targets. Watch Vardaat.