गोपाल कांडा यानी हरियाणा का वही पूर्व गृहमंत्री जिसके नाम का फंदा लगाकर 23 साल की एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने अपने घर में खुदकुशी कर ली थी. अब गीतिका की खुदुकशी के ठीक छह महीने और 11 दिन बाद गीतिका के उसी घर के उसी कमरे में, उसी पंखे पर फिर एक फंदा कसा गया और इस बार उस फंदे पर गीतिका की मां झूल गई.