scorecardresearch
 
Advertisement

20 सालों में पांच कत्ल, पुश्तैनी संपत्ति बनी वजह! देखें वारदात

20 सालों में पांच कत्ल, पुश्तैनी संपत्ति बनी वजह! देखें वारदात

आज वारदात में बम बताएंगे कहानी एक ऐसे शख्स की जिसने अपने ही परिवार के पांच लोगों के कत्ल किए. लीलू त्यागी पिछले बीस सालों में एक-एक कर अपने ही परिवार के पांच लोगों का क़त्ल करता रहा और अब शायद उसका अगला निशाना उसका एक और बड़ा भाई बृजेश त्यागी हो सकता था. लेकिन इससे पहले कि बृजेश की बारी आती, क़ातिल लीलू की असलियत सामने आ गई. अब सवाल ये है कि आख़िर लीलू ने इतने सालों तक इतनी खामोशी से इतने सारे क़त्ल क्यों किए? इसका जवाब है कि लीलू त्यागी की नज़र अपने ही परिवार की पुश्तैनी संपत्ति पर थी. त्यागी परिवार के पास मुरादनगर में करीब तीन करोड़ रुपये की जायदाद थी और उसे डर था कि अगर ये जायदाद तीन भाइयों के हिस्से में बंट गई, तो उसे ज़्यादा कुछ भी नहीं मिलेगा, वो ये जायदाद सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने और अपने इकलौते बेटे के नाम करवाना चाहता था और बस यही पूरी की पूरी जायदाद हड़पने के लिए लीलू त्यागी लगातार ये क़त्ल करता रहा. शुरू से इन क़त्ल में रिटायर्ड दारोगा ने उसका साथ दिया, जिसके बदले में उसे तीन से चार लाख रुपये मिलते थे. पूरा कहानी जानने के लिए देखें वीडियो.

To get his hands on the ancestral property, a Ghaziabad resident allegedly murdered five members of his family - including his elder brother and his children - over a period of 20 years. The accused, Leelu Tyagi from Murad Nagar, was arrested by Ghaziabad Police Wednesday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement