क्या आपने किसी बाजार, किसी दुकान या ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए कभी कोई ऐसी चीज खरीदी या बेची है जो दिखाई ही ना दे? यानी कई ऐसी शय जिसे ना बेचने वाला देख सके और ना ही खरीदने वाला. अब आप मानें या ना मानें पर फकत कुछ दिन पहले ही बोतलों में कैद दो भूतों की ना सिर्फ नीलामी हुई बल्कि दोनों भूत 90 हजार रुपए में बिक भी गए.