वो अपने मम्मी-पापा की सबसे फेवरेट थी. उसे गुलाबी रंग बहुत पसंद था और जब उसकी मौत हुई, तो घरवालों ने उसे गुलाबी कफ़न में ही विदा किया. लेकिन ये मौत मामूली नहीं थी, बल्कि अपने ही जैसी चंद लड़कियों से मिली रेप और तेज़ाबी हमले की धमकियों ने उसे वक्त से पहले ही ख़ामोश कर दिया.