सूचना सेठ और इस सूटकेस में बंद उसके चार साल के बेटे की लाश का सच सामने आने के बाद से ही दो सवाल लगातार गोवा पुलिस से पूछे जा रहे थे. पहला सवाल ये कि सूचना सेठ के बेटे की मौत कैसे हुई? और दूसरा सवाल ये कि एक मां ने अपने ही बेटे का क़त्ल क्यों किया? तो क़त्ल के करीब तीन महीने बाद आखिरकार गोवा पुलिस ने इन दोनों सवालों के जवाब दे दिए हैं. और ये जवाब पूरे 642 पन्नों में दिए गए हैं. देखें वारदात.